पुलिस ने किया संजीत हत्याकांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
सहारनपुर [24CN]। बेहट कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर छह दिन पूर्व हुई संजीत की हत्या का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू, ईंट व अन्य सामान बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 27 अप्रैल को गांव रंडौल के जंगल में संजीत पुत्र प्रेमचंद निवासी रंडौल का शव पड़ा मिला था जिसकी हत्या धारधार हथियार से प्रहार करके की गई थी। इस मामले में मृतक संजीत की मां श्रीमती राजकली उर्फ निनी ने मोहरसिंह पुत्र इंद्रसिंह, निगम पत्नी मोहर निवासीगण रंडौल थाना बेहट व आशीष तथा आशु निवासीगण मल्हीपुर को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बेहट कोतवाली प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि आज पुलिस ने घटना में साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त पाए गए एक हत्यारोपी विजय पुत्र पाल्लाराम निवासी रंडौल थाना बेहट को मुखबिर की सूचना पर गंदेवड़ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी विजय ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि 26 अप्रैल को रात्रि आठ बजे वह अपने साथ संजीत को शराब पीने के बहाने जंगल में ले गया। जहां अपने ही गांव की एक युवती से विजय के प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे संजीत को शराब पिलाकर सिर में ईंट मारकर बेहोश कर दिया तथा चाकू से गले पर प्रहार कर अमित पुत्र सुखवीर सिंह निवासी रूहालकी के पोपुलर के खेत में हत्या कर दी। पुलिस ने विजय के पहने हुए संजीत के खून से सने कपड़े, देशी शराब के पव्वे, आलाकत्न चाकूर्, इंट का अद्धा भी बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का वांछित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।