पुलिस ने किया अक्षय हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी दबोचे

पुलिस ने किया अक्षय हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी दबोचे
  • सहारनपुर में अक्षय हत्याकांड का खुलासा करते एसपी देहात व दबोचे गए आरोपी।

सहारनपुर [24CN] । थाना नानौता पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचकर अक्षय हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। अक्षय की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना नानौता क्षेत्रांतर्गत गांव टिकरोल के पास 42 वर्षीय अक्षय पुत्र सतपाल का शव पड़ा मिला था। इस मामले में अक्षय के भाई अजय ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना नानौता में हत्या का मामला दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि थाना नानौता पुलिस ने दो शातिर अपराधियों सोनू पुत्र जगवीर सिंह व इंद्रवीर पुत्र सुरेंद्र निवासीगण टिकरौल थाना नानौता को दबोचकर घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी इंद्रवीर ने बताया कि मृतक अक्षय की बहन का देवर मेरे मामा महक सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी गांव झाल थाना कोतवाली शामली हाल निवासी गांव टिकरौल थाना नानौता की लड़की को भगाकर ले गया था। तभी रंजिश चली आ रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।