पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा, दो लाख रूपए की नगदी समेत दो शातिर चोर किए गिरफ्तार

- सहारनपुर में सदर बाजार कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोर।
सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने गाड़ी से नगदी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो लाख रूपए की नगदी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। मिली जानकारी के अनुसार 1 सितम्बर को वादी सूरज कुमार पुत्र नीरज कुमार निवासी दलबीर नगर कुटानी रोड पानीपत हरियाणा ने लिखित तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों ने उसकी गाड़ी से दो लाख रूपए चोरी कर लिए हैं।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक कपिल देव व उपनिरीक्षक रामकुमार गौतम के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में कार्यवाही करते हुए चोरी की घटना का खुलासा करते हुए मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों मारूफ पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम सिरसली थाना बडग़ांव व मेहताब पुत्र फत्तू निवासी ग्राम खजूरवाला थाना नागल को न्यू पैरामाउंट कालोनी के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गाड़ी से चोरी किए गए दो लाख रूपए बरामद कर लिए। प्रभारी निरीक्षक कपिल देव ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हमने दो दिन पहले रात्रि के समय दिल्ली रोड से मवीकलां के पास आईसर कैंटर गाड़ी से बरामद नगदी चोरी की थी। पुलिस ने बचने के लिए हमने यह नगदी पैरामाउंट कालोनी के पीछे खाली स्थान पर छिपा दी थी जिसे आज हम आपस में बांटने जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।
