पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा, दो आरोपी भेजे जेल
- सहारनपुर में नकुड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर चोर।
नकुड़। कोतवाली नकुड़ पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से हजारों रूपए की नगदी बरामद कर ली।
नकुड़ कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वादी रामगोपाल सैनी पुत्र हरिया निवासी लतीफपुर थाना नकुड़ की तहरीर पर रात्रि के समय गांव लतीफपुर के शिव मंदिर का ताला तोड़कर 5-6 हजार रूपए चोरी करने के सम्बंध में सागर पुत्र मामचंद निवासी लतीफपुर थाना नकुड़ व आमिर पुत्र जमील, मोनिस पुत्र मुकीम निवासीगण रसूलपुर थाना नकुड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि उनके व उपनिरीक्षक वेदपाल के नेतृत्व में पुलिस ने नकुड़ रोड से मुखबिर की सूचना पर दो वांछित चोरों सागर व मोनिस को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से 2900 रूपए बरामद कर लिए। थाना प्रभारी ने बताया कि दबोचा गया आरोपी मोनिस पूर्व में थाना नकुड़ से जेल जा चुका है। जबकि सागर को कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।