पुलिस ने किया महिला से लूट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार

- सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए लुटेरे व खुलासा करते एसपी सिटी।
सहारनपुर [24CN]। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोचकर बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, चाबी तथा अन्य स्थानों से चोरी किए गए मोबाइल भी बरामद कर लिए।
पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत पांच अक्टूबर को थाना देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत भरत विहार कालोनी निवासी श्रीमती शारदा त्यागी पुत्र भरत सिंह त्यागी दीवानी कचहरी तिराहे से पूजा का सामान खरीदकर अपने घर की ओर जा रही थी, तभी पेट्रोल पम्प के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए थे। इस इस सम्बंध में शारदा त्यागी की तहरीर पर थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि थाना सदर बाजार पुलिस ने घटनास्थल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना की फुटेज निकालकर घटना में प्रयुक्त बाइक मिटे नम्बरों को अनुमान के आधार पर आरटीओ कार्यालय से सभी सीरीज की बाइकों का विवरण मंगाया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस शाखा के सहयोग से हसनपुर के पास सर्किट हाऊस रोड से दो बदमाशों मि_ू उर्फ बिलाल पुत्र शहजान निवासी गांव महंगी थाना तीतरो तथा इस्लाम पुत्र अब्दुल निवासी मुनीर कालोनी मानकमऊ थाना कुतुबशेर को दबोचकर उनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोबाइल, एक नाजायज चाकू, शारदा त्यागी से लूटा गया मोबाइल फोन व नगदी बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर महिलाओं से छीने गए नौ अन्य मोबाइल भी बरामद कर लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।