पुलिस ने किया हत्या की घटना का खुलासा, एक हत्यारोपी गिरफ्तार

- सहारनपुर में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचा गया हत्यारोपी एवं जानकारी देते एसपी सिटी।
सहारनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि 28 सितम्बर को रवि ऑप्टिकल किशनपुरा के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था जिसके बाद पंचायतनामे की कार्यवाही के बाद मृतक की श्निाख्त मांगेराम पुत्र भुल्लूराम निवासी राधा विहार थाना नगर कोतवाली के रूप में हुई थी। एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पूछताछ करने पर बताया कि मृतक 28 सितम्बर की रात्रि 1 बजे देहरादूर से सहारनपुर आया था और फोन करके बताया था कि मुझे घंटाघर लेने आ जाओ परंतु जब परिजन घंटाघर पहुंचे तो मृतक वहां नहीं मिला तथा बाद में मृतक का शव नाले में पड़ा मिला था।
एसपी सिटी ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो 2 अज्ञात लडक़े मृतक मांगेराम का पीछा करते हुए देखे गए। पुलिस ने 2 अक्टूबर को मृतक के पुत्र सागर सिंह की तहरीर पर दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई थी। एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि आज थाना नगर कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक मानसिंह, उपनिरीक्षक जानसन व उपनिरीक्षक रविंद्र धामा के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आए एक हत्यारोपी सोनू उर्फ शमशेर पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी वाल्मीकि कालोनी थाना मंडी को मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जबकि घटना में शामिल दूसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सेनू उर्फ शमशेर ने पूछताछ के दौरान बताया कि 27/28 सितम्बर की रात्रि लगभग एक बजे मैं व मेरा साथी रोडवेज बस स्टैंड पर खड़े थे तभी बस से उतरे एक आदमी को लूटने के इरादे से रोडवेज बस स्टैंड से उसका पीछा कर रहे थे और हम दोनों ने किशनपुरा नाले पर आकर उसका सामान लूटने लगे तो मृतक द्वारा विरोध किया गया परंतु हमने उसका सामान लूटकर उसे नाले में धक्का दे दिया था। एसपी सिटी ने बताया कि दबोचा गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में चार मुदकमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।