पुलिस ने किया फाइनेंसकर्मी की लूट के दौरान हत्या की घटना का खुलासा

पुलिस ने किया फाइनेंसकर्मी की लूट के दौरान हत्या की घटना का खुलासा
सहारनपुर में मुठभेड़ स्थल का दृश्य।

मुठभेड़ में घायलावस्था में चार बदमाश किए गिरफतार, लूटी गई डेढ़ लाख रूपए की नगदी बरामद

सरसावा। थाना सरसावा पुलिस ने मुठभेड़ में फाइनेंस कम्पनी के स्वामी से लूटकर हत्या करने की घटना को अंजाम देने वाले दो 25-25 हजार रूपए के इनामी बदमाशों समेत 4 आरोपियों को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नगदी, अवैध असलाह, मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिलें बरामद कर ली।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल की रात्रि थाना सरसावा पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा पुलिस बल के गश्त के दौरान चैकिंग कर रही थे तभीुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अम्बाला हाइवे पर नकुड़ रोड स्थित निर्माणाधीन कालोनी में 4 संदिग्ध बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।   तभी थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने निरीक्षक राजीव कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीरज कुमार गुप्ता, उपनिरीक्षक ललित सिंह, उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक नीरज सिंह, उपनिरीक्षक नरेंद्र भड़ाना व उपनिरीक्षक महेश चंद के साथ टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार नकाबपोश बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। एक मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश माजरी गांव व दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश नकुड़ रोड की तरफ भागने लगे।

इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक ने दो टीमें बनाकर दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाशों का पीछा किया। एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि इसी दौरान बदमाशों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई तो मोटरसाइकिल सवार बदोनों बदमाश पैदल पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागकर एक आम के बाग में घस गए और पुलिस पर  अंधाधुंध फायरिंग करने लगे जिसमें प्रभारी निरीक्षक सरसवा की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगने पर वह घायल होने से बाल-बाल बच गए। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायलावस्था में पुलिस द्वारा दबोच लिए गए। घायल बदमाशों में सहदेव उर्फ घोल्ला पुत्र ईश्वर व अनुज पुत्र महेंद्र सिंह निवासीगण ग्राम टिकोला थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उत्तराखंड शामिल हैं।

नकुड़ रोड़ की तरफ भागे दोनों बदमाशों को पुलिस की दूसरी टीम द्वारा पीछा किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की गई जिसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायलावस्था में दबोच लिए गए। दबोचे गए बदमाशों में अमनदीप पुत्र आजाद सिंह निवासी ग्राम टिकोला थाना मंगलौर उत्तराखंड व आकाश उर्फ गोल्डी पुत्र आजाद सिंह निवासी कस्बा व थाना सरसावा शामिल हैं। पुलिस ने दबोचे गए बदमाशों के कब्जे से लूट के डेढ़ लाख रूपए, एक पिस्टल 32 बोर मय 3 जिंदा व 3 खोखा कारतूस, तीन तमंचे 315 बोर मय पांच जिंदा व छह खोखा कारतूस, 4 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें, मृतक से सम्बंधित प्रपत्र बरामद कर लिए। पुलिस ने चारों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि दबोचे गए बदमाश आकाश उर्फ गोल्डी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैंने अपने तीनों साथियों के साथ मिलकर 13 अप्रैल की रात्रि मृतक आशीष त्यागी की कार रूकवाकर उससे रूपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया तभी छीना-झपटी में आशीष त्यागी को गोली मारकर फरार हो गए थे। बरामद नगदी उसी लूट की घटना की है। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार