पुलिस ने किया हत्या की घटना का खुलासा, दो आरोपी किए गिरफ्तार

पुलिस ने किया हत्या की घटना का खुलासा, दो आरोपी किए गिरफ्तार
  • सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा दबोचे गए हत्यारोपी एवं जानकारी एसपी देहात सागर जैन।

सहारनपुर। थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कैंची बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवम्बर को वादी सर्वेश पुत्र कर्मसिंह निवासी नल्हेड़ा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया कि आरोपी पंकज व उसके अन्य सार्थियों ने उसकी पत्नी को जान से मारने की नीयत से उस पर कैंची से हमला कर उसे घायल दिया है जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा-115 (2), 352, 351(3), 103(1)/3/ 5 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि आज रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम यादव, उपनिरीक्षक अरूण कुमार व उपनिरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में हत्या की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों पंकज पुत्र सेवाराम व सतीश पुत्र प्रेमसिंह निवासीगण ग्राम नल्हेड़ा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान को घसौती मौड़ ग्राम नल्हेड़ा गुर्जर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कैंची बरामद कर ली।

श्री जैन ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान बताया कि हमारे गांव का ही सर्वेश मेरे साथ काम करता था जो कई दिनों से काम पर जाने से आनाकानी कर र हा था तो 30 नवम्बर की सुबह मेरी पत्नी ने सर्वेश की बेटी को कहा कि तेरा बाप काम पर नहीं जा रहा है, उसे काम पर भेज देना। यह बात सर्वेश की बेटी ने अपनी मां आशा को बताई तो वह आगबबूला हो गई और उसी शाम करीब साढ़े पांच बजे जब मैं, मेरा बहनोई और मेरे गांव का सतीश पड़ोस में दर्जी की दुकान पर खड़े थे तो आशा ने मुझे देखते ही मेरे साथ गालीगलौच करनी शुरू कर दी तथा हाथापाई शुरू कर दी। इस पर मैंने गुस्से में आकर दुकान से कैंची उठाकर उसके पेट में घोंप दी थी। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।