पुलिस ने किया चोरी की घटनाओं का खुलासा, आरोपी भेजा जेल
- सहारनपुर में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दबोचा गया शातिर चोर
सहारनपुर। कोतवाली नगर पुलिस ने एक शातिर नकबजन व हिस्ट्रीशीटर बदमााश को दबोचकर चोरी की कई घटनाओं का खुलासा करने मे सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान व नगदी बरामद कर जेल भेज दिया।
नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए विगत् 10 सितम्बर को वादी सिद्धार्थ सोढी पुत्र स्व.विजय सोढी निवासी भगत सिंह कालोनी पुलिस लाइन गेट के सामने सदर बाजार की तहरीर पर अज्ञात चोर द्वारा वादी की तिब्बती मार्किट स्थित दुकान की छत पर लोहे की टीन को फाडकर काऊंटर का तोड़कर उसमे रखे 20,000 से 25,000 रुपये, 01 मोबाइल फोन व डीवीआर चोरी कर ले जाने व विगत् 5 दिसम्बर को वादिया श्रीमती अनुराधा मिश्रा (विपणन निरीक्षक) पत्नी हिमांशू कुमार श्रीवास्तव निवासी बेहट रोड की तहरीर पर अज्ञात चोर द्वारा बेहट रोड स्थित खाद एवं रसद विभाग के कार्यालय का ताला तोडकर अन्दर रखा सामान चोरी कर ले जान के संबंध में कोतवाली नगर पर अलग-अलग मामले पंजीकृत किए गए थे। आज कोतवाली नगर पुलिस ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर बेहट अड्डे के पास स्थित सिद्ध प्राचीन मंदिर के पास से एक शातिर चोर बिलाल पुत्र अनवर निवासी गुलदस्ता कालोनी रसूलपुर थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सीलिंग फैन व एक पैट्रोमैक्स व 1450 रुपये की नगदी बरामद कर आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दबोचा गया बिलाल एक शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है जिसके खिलाफ जनपद सहारनपुर के अलग-अलग थानो पर लगभग डेढ दर्जन मुकदमें दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपी बिलाल थाना कोतवाली देहात का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है।