पुलिस ने किया चोरी की घटनाओं का खुलासा

पुलिस ने किया चोरी की घटनाओं का खुलासा
सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर चोर एवं जानकारी देते एसपी सिटी व्योम बिंदल।

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, घटना में प्रयोग किए गए उपकरण व वेशभूषा बदलने के लिए प्रयोग किए गए कपड़े बरामद कर लिए।

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना कुतुबशेर  पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक एच. एन. सिंह, उपनिरीक्षक अवशेष भाटी व उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान चोरी की घटनाओं में संलिप्त दो शातिर बदमाशों सद्दाम पुत्र वजीरा निवासी मौहल्ला इकराम कस्बा व थाना रामपुर मनिहारन हाल पता किराये का मकान मौहल्ला मानकमऊ थाना कुतुबशेर को दबनी कब्रिस्तान वाले रास्ते से व वाजिद पुत्र रोशन निवासी मौहल्ला नसीर कालोनी थाना कुतुबशेर को मौहल्ला नसीर कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 किग्रा व 200 ग्राम सफेद धातु (चांदी) के आभूषण, 8 तोले पीली धातु (सोने) के आभूषण, चोरी करने के उपकरण तथा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में प्रयोग किए गए कपड़े बरामद कर लिए।

एसपी सिटी श्री बिंदल ने बताया कि हम दिन में बंद पड़े मकानों की रैकी करते हैं तथा रात्रि में मकानों का ताला तोडक़र घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण एवं कीमती सामान चोरी कर लेते हैं। बरामद सामान चोरी की घटनाओं का है। विगत रात्रि में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे तभी पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया। दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके खिलाफ विभिन्न मामलों में क्रमश: 12 व 5 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *