पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा, दो आरोपी भेजे जेल
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़कर चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी, मोबाइल व नाजायज छूरे बरामद कर लिए।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सतीश कुमार व उपनिरीक्षक अजब सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मानकमऊ बस स्टैंड रजवाहा पुलिया से दो शातिर चोरों दानिश पुत्र तहसीन व गुलफान पुत्र फुरकान निवासीगण मौहल्ला भिंडी बाजार निकट मक्का मस्जिद मानकमऊ थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन, 35 हजार रूपए की नगदी व दो नाजायज छूरे बरामद कर लिए।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि दानिश व गुलफाम ने बताया कि उन दोनों ने मिलकर 8 जुलाई की रात्रि में उन्होंने अपने पड़ोसी सुलतान गौरी के मकान से थैले में रखे 40 हजार रूपए व एक मोबाइल चोरी किया था जिन्हें हमने आपस में बांट लिया था। आज पुलिस ने जो मोबाइल व नगदी बरामद की है वह उसी चोरी में से किए गए रूपए व मोबाइल है। उन्होंने बताया कि वह घटना को अंजाम देते हुए समय लोगों को डराने के लिए अपने पास नाजायज छूरा भी रखते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकरजेल भेज दिया।