पुलिस ने किया अनाज गोदाम में चोरी की घटना का खुलासा

पुलिस ने किया अनाज गोदाम में चोरी की घटना का खुलासा
सहारनपुर में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचा गया आरोपी एवं बरामद चोरी का सामान।

एक वांछित आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

सहारनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने अनाज गोदाम में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर व उपनिरीक्षक राजकुमार गौतम के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर अनाज गोदाम में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर मुशर्रफ पुत्र नजीर निवासी नूरबस्ती निकट बड़ी मस्जिद थाना कोतवाली नगर को खुमरान पुल से दाल मंडी पुल की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे/निशानदेही पर एसी का आउटर, पाईप व स्क्रैप बरामद कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक श्री नागर ने बताया कि दबोचे गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि 18/19 जुलाई की रात्रि मैंने व मेरे साथी ने बेहट अड्डे के पास अनाज के गोदाम में बने कमरे जिसमें नगर निगम के कैमरों की मशीन रखी हुई थी। हम दोनों ने मिलकर कमरे का गेट तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दबोचा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ  कोतवाली नगर व मंडी में दो-दो मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।