पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा, चार शातिर चोर किए गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
- सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर चोर।
सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया 40 किग्रा बिजली का तार बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसम्बर को वादी प्रदीप कुमार पुत्र महीपाल सिंह निवासी शिव विहार धारिया बिल्डर्स वाली गली थाना सदर बाजार ने तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोर उसके निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार व कैमरे की डीबीआर व एसी का तार चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने आज प्रभारी निरीक्षक सूबेसिंह, उपनिरीक्षक अशोक कुमार व उपनिरीक्षक जहांगीर के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर चार शातिर चोरों आदित्य उर्फ सन्नी पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम गुडम कचराई थाना नानौता, साचिन पुत्र गोविंद सिंह निवासी ग्राम यमकेश्वर थाना पौड़ी गढ़वाल जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी गोपाल नगर नुमाईश कैम्प के पास कोवताली नगर, राकेश उर्फ टिंकू पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम चकहरेटी थाना जनकपुरी व सागर पुत्र बिजेंद्र निवासी भारत माता चैक सन्नो वाली गली थाना कोतवाली नगर को चांद मारी मैदान में झाडिय़ों के बीच कमरे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए बिजली तार बरामद कर लिए। प्रभारी निरीक्षक सूबेसिंह ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान 22/23 दिसम्बर की रात्रि में एक निर्माणाधीन मकान में चोरी की बात स्वीकार की है। पुलिसा ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।