खैर के पेड़ चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, असलाह सहित दो पेड़ चोर गिरफ्तार

खैर के पेड़ चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, असलाह सहित दो पेड़ चोर गिरफ्तार

गागलहेड़ी। करीब 20 दिन पूर्व गांव उग्राहू के जंगल से खैर के सरकारी पेड़ चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो पेड़ चोरों को असलाह सहित गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर दिया।

थाना प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा ने बताया कि काली नदी चैकी प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ मंगलवार सुबह करीब 6 बजे संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान लकड़ी से भरे एक टेंपो सवार दो युवको से पूछताछ की तो संतोष जनक जवाब न मिलने का कारण पुलिस ने सख्ती पूछताछ के दौरान एक युवक ने  नाम शमीम तथा दूसरे टेंपो चालक अपना नाम तनवीर दोनों निवासी ग्राम खेड़ली थाना भगवानपुर बताया पुलिस ने समीम की तलाशी के दौरान 315 बर का एक तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस तथा 5500 रुपए की नगदी बरामद की और तनवीर की तलाशी के दौरान एक नाजायज चाकू तथा 4500 रुपए की नगदी बरामद की पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र में पेड़ चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और करीब 20 दिन पहले गांव उग्राहू के जंगल से खैर के नौ पेड़ भी उन्होंने भी उन्होंने ही चोरी किए थे। बताते चले कि 13 दिसंबर की रात्रि गांव उग्राहू के जंगल से सरकारी भूमि में खड़े वन विभाग के खैर के चोरों ने लाखों रुपए की कीमत के नौ पेड़ चोरी कर लिए थे पुलिस ने हल्का रेंजर कैलाशपुर विपुल मिश्रा की तहरीर पर अज्ञात पेड़ चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू करदी थी। उधर गांव कुतुबपुर कुसानी निवासी पीड़ित महिला मीरा की तहरीर पर उसके पति प्रदीप के साथ पडोस के रहने वाले तीन भाइयों ने की मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।