पुलिस ने सात चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, पांच को भेजा जेल

पुलिस ने सात चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, पांच को भेजा जेल
  • सहारनपुर में कोतवाली नकुड़ पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोर व जानकारी देते एसपी देहात।

नकुड़। कोतवाली पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की सात घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से लाखों रूपए की नगदी, लाखों रूपए के चोरी किए गए आभूषण, चोरी करने के उपकरण व अवैध असलाह बरामद कर लिया। एसएसपी ने आरोपियों को दबोचने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि नकुड़ कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह, उपनिरीक्षक संदीप अधाना, नरेंद्र भड़ाना, बीरबल सिंह व वेदपाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गांव टिडौली तिराहे के पास से पांच शातिर चोरों सलमान पुत्र कवित, हारून पुत्र कामिल, करीम खान पुत्र शाहरूख, आजाद पुत्र कामिल नाहिद पुत्र कवित हसन निवासीगण गांव सैदपुरा हलवाना थाना गंगोह को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 3 हजार रूपए की नगदी व 104 ग्राम पीली धातु, 800 ग्राम सफेद धातु, घटना में प्रयुक्त दो देशी तमंचे 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, 3 नाजायज चाकू, 2 साइकिल व चोरी करने के उपकरण बरामद कर लिए। एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि दबोचे गए आरोपी सलमान, हारून व आजाद पूर्व में थाना मधुबन जिला करनाल हरियाणा तथा करीम पूर्व में भी थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर से जेल जा चुका है।

श्री जैन ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम पांचों ने मिलकर थाना नकुड़ क्षेत्र में सवा तीन माह पहले गांव कुल्हेड़ी में सरदार के मकान तथा 50 दिन पहले साहबा मजरा में प्रधान के घर तथा 20 दिन पूर्व गांव नाहर माजरा व बाधी में, करीब 40 दिन पूर्व गांव शुक्रताल में, एक माह पूर्व भैरमऊ व रनियाली में चोरी की थी। उन्होंने बताया कि करीब 80 दिन पूर्व गांव शेरपुर थाना रामपुर मनिहारान, थाना गंगोह, थाना सरसावा व थाना नागल क्षेत्रों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

उन्होंने बताया कि बरामद दोनों साइकिलों पर वह दिन में घूमकर रैकी करते थे तथा रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। रात्रि के समय साइकिलों को खेतों में खड़ी कर पैदल घरों में घुसकर छेनी व कटर से ताले काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। एसएसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की।


विडियों समाचार