पुलिस ने किया जलधार सिंह हत्याकांड का खुलासा, बेटे ने ही की थी हत्या

- सहारनपुर में पुलिस द्वारा पकड़ा गया हत्यारोपी पुत्र व जानकारी देते एसपी देहात सागर जैन।
सहारनपुर। थाना नागल पुलिस ने तीन दिन पूर्व हुए जलधार सिंह हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। जलधार सिंह के बेटे ने ही गला दबाबर उसे मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि 3 दिसम्बर को वादी कृष्ण कुमार निवासी पिरड थाना नागल की लिखित तहरीर पर वादी के पिता जलधार सिंह की अज्ञात बदमाशों द्वारा गला दबाकर हत्या किए जाने के सम्बंध में थाना नागल में धारा-302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आज थाना नागल प्रभारी श्रीमती कुसुम भाटी व उपनिरीक्षक नरेंद्र भड़ाना के नेतृत्व में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मुखबिर की सूचना पर गांव चंदेना कोली के रास्ते से जलधार सिंह की हत्या करने वाले उसके बेटे अरूण उर्फ संजय उर्फ छज्जू को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि पूछताछ के दौरान अरूण ने बताया कि वह वैल्डिंग का काम करता है। उसके पिता जलधार सिंह की गांव में छवि बहुत खराब थी। आए दिन उसका पिता शराब पीकर महिलाओं व लड़कियों के साथ मारपीट व छेड़छाड़ करने जैसे कार्य को लेकर हम लोग काफी परेशान हो गए थे। अपनी बदनामी व परेशानी से छुटकारा पाने के लिए उसने 3 दिसम्बर की रात्रि घेर में सो रहे अपने पिता जलधार सिंह की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी तथा रस्सी को भूसे में छिपा दिया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।