पुलिस ने किया बालक हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
- सहारनपुर में फतेहपुर पुलिस द्वारा दबोचा गया हत्यारोपी।
फतेहपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने दुष्कर्म के बाद बच्चे की हत्या की घटना खुलासा करते हुए मात्र छह घंटे में ही हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त गमछा बरामद कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पांच अगस्त की रात्रि में थाना फतेहपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बच्चे का शव बाग में पड़ा है। तत्काल पुलिस बल व अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की गई थी तथा घटना के सम्बंध में थाना फतेहपुर में धारा-302, 377, 201 आईपीसी तथा धरा-3 व 4(2) पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रईस अहमद व उपनिरीक्षक करण नागर के नेतृत्व में पुलिस ने गांव सबरीपुर में पांच सितम्बर को 13 वर्षीय बच्चे की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी आफताप उर्फ चूना पुत्र निसार कुरैशी निवासी गांव खुजनावर थाना फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त गमछा बरामद कर लिया। दबोचे गए आरोपी आफताप ने पूछताछ के दौरान बताया कि हमने मृतक के पिता का आम का बाग ठेके पर ले रखा था। वह पहले से ही मृतक बच्चे को जानता था। विगत दिवस बच्चा अपने घर से दूध लेने के लिए जंगल की ओर नदी किनारे जा रहा था तो उसने उसे रोककर बहला-फुसलाकर, चाकलेट व पैसे का लालच देकर बाग में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
जब बच्चे द्वारा विरोध किया गया तथा अपने घर बात कहने को कहा तो बदनामी व डर के कारण उसने अपने गमछे से बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा शव को वहीं छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।