पुलिस ने किया बाइक लूट का खुलासा, चार आरोपी दबोचे, दो फरार

पुलिस ने किया बाइक लूट का खुलासा, चार आरोपी दबोचे, दो फरार
  • सहारनपुर में थाना नागल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लुटेरे।

नागल। थाना नागल पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट की घटना का मात्र 4 घंटे में खुलासा कर 4 लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

गौरतलब है कि गोविंद पुत्र प्रेमचंद निवासी हिम्मत नगर पेपर मिल रोड थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर हाल निवासी कस्बा नागल ने थाना नागल में मोटरसाइकिल तथा हेलमेट लूटने का मुकदमा दर्ज कराया था। थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार के नेतृत्व पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना के मात्र चार घंटे में ही बडूली फ्लाईओवर के नीचे से लूट की घटना में शामिल चार लुटेरों दीपक पुत्र इंद्रजात, टिंकू पुत्र सुरेश, रोहित पुत्र रमेश व अजय पुत्र पवन निवासीगण सरगथल हमीद थाना जनकपुरी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपियों के दो अन्य साथी शिवा पुत्र राजकुमार व अमरदीप पुत्र देशराज निवासीगण सरगथल हमीद थाना जनकपुरी फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस संख्या-यूपी11क्यू-8862 व हीरो स्पलेंडर संख्यया यूपी- 11बीएल-0127 बरामद कर ली।

थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम सभी ग्राम सरगथल हमीद थाना जनकपुरी के रहने वाले हैं तथा कोई काम धंधा नहीं करते। पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए लूट की योजना बनाकर हम हाइवे पर आए थे। इसी दौरान हमने एक बाइक सवार व्यक्ति से मोटसाइकिल लूट ली थी। हम मोटरसाइकिल लूटकर वापस जा रहे थे भी पुलिस ने हमें दबोच लिया। इससे पूर्व हमने कोई अपराध नहीं किया। पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।