पुलिस तालाब पर कब्जा करने के आरोपियो के खिलाफ रिर्पोट दर्ज की ,तीन को जेल भेजा
नकुड 24 मार्च इंद्रेश। नगर मे तालाब पर अवैध कब्जा करने के मामले मे पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया है। पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियो को जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि रविवार को कुछ लोगो ने सरसावा रोड पर तालाब के बराबर मे नाले को छापकर तालाब पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया था। शाम तक चले हंगामे के बाद शाम को नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक सुरेश कुमार ने केतावाली मे नामजद तहरीद दी थी ।जिसके बाद पुलिस ने अरूण कुमार , विशाल कुमार, व मानू कुमार तथा ऋषिपाल के खिलाफ रात साढे नौ बजे नामजद रिर्पोट दर्ज कर ली थी।
बताया जाता है कि पुलिस ने तीन आरोपियो अरूण कुमार, विशाल कुमार , व मोनू को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। जबकि एक आरोपी ऋषिपाल फरार है। पुलिस ऋषिपाल की तलाश मे जुटी है। तालाब पर अवैध कब्जा करने से रोकने के लिये गये नगर पालिका के सफाई कर्मचारियो के साथ गालीगलौच करने व सुरेश कुमार क ेसाथ मारपीट करने के बाद नगर पालिका कर्मचारियो मे गहरा रोष था। पालिकाकर्मी लगातार आरोपियो को गिरफतार करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की हैं ।