पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोचे दो शातिर वाहन चोर, चोरी की मोटरसाइकिलें, तमंचा व कारतूस किए बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोचे दो शातिर वाहन चोर, चोरी की मोटरसाइकिलें, तमंचा व कारतूस किए बरामद
  • सहारनपुर में मुठभेड़ स्थल पर मौजूद पुलिस बल।

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक घायल समेत अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा व एक खोखा कारतूस व तीन मोटरसाइकिलें बरामद कर ली।

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा रात्रि में प्रभारी निरीक्षक एच. एन. सिंह, उपनिरीक्षक संदीप कुमार व उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ गश्त की जा रही थी। गश्त दौरान जब पुलिस मानकमऊ से नकुड़ की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंची तभी ग्राम उनाली से पहले धुलाई सैंटर के पास एक खंडहर में एक मोटरसाइकिल के स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी जिस पर पुलिस ने टार्च की रोशनी से खंडहर में चैक किया तभी एक बदमाश ने पुलिस को अपनी ओर आता देख पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ  जवाबी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में गोली एक बदमाश  के बाएं पैर में लग गई जिससे वह घायल हो गया जिसे पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान मनोज पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम हल्लू माजरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड के रूप में हुई। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस तथा तमंचे की नाल में फंसा एक जिंदा कारतूस व दो अपाचे मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने बताया कि वह बरामद मोटरसाइकिल एक अन्य व्यक्ति लुकमान को बेचने के लिए लाया था जो धुलाई सैंटर के पास खड़ा है। पुलिस ने धुलाई सैंटर पर पहुंचकर चोरी की बाईक खरीदने वाले लुकमान को भी गिरफ्तार कर लिया। लुकमान के कब्जे से एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia