पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर, बाइक बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर, बाइक बरामद
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए वाहन चोर व बरामद बाइक।

सहारनपुर [24CN]। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक व नाजायज असलाह बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर बाजार में तैनात उपनिरीक्षक राकेश पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आवास विकास चौकी के पास मल्हीपुर रोड पर चैकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों जयंत पुत्र हुकम चंद निवासी आईटीसी रोड गलीरा थाना सदर बाजार, सागर पुत्र बृजपाल निवासी गलीरा थाना सदर बाजार को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक बाइक, एक नाजायज तमंचा 315 मय एक जिंदा कारतूस व नाजायज चाकू बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।