पुलिस ने एक महिला समेत तीन शातिर चोर किए गिरफ्तार, चोरी के आभूषण बरामद

पुलिस ने एक महिला समेत तीन शातिर चोर किए गिरफ्तार, चोरी के आभूषण बरामद
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी एवं जानकारी देते हुए एसपी सिटी।

सहारनपुर। देहात कोतवाली पुलिस व सर्विलांस सैल की संयुकत टीम ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक महिला समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे/निशानदेही पर 150 ग्राम पीली धातु व 200 ग्राम सफेद धातु के आभूषण बरामद कर लिए।

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि देहात कोतवाली पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने प्रभारी निरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक सुदेश पाल, उपनिरीक्षक बबलू कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर 7 जुलाई को हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत तीन शातिर चोरों अजय सिंह पुत्र मंजीत सिंह व पारस कौर पत्नी राजसिंह निवासीगण मौहल्ला वारिया छोटे गुरूद्वारा के पास कस्बा व थाना गंदवानी जिला धार मध्य प्रदेश व सरेंद्र उर्फ सुलेन्द्र पुत्र राजसिंह निवासी मौहल्ला आकाश नगर निकट शेरपुर तालाब के पास थाना द्वारकापुरी जिला इंदौर मध्य प्रदेश को महाराजा गार्डन कालोनी से गिरफ्ता कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने व चांदी के क्रमश: 120 ग्राम व 200 आभूषण बरामद कर लिए। श्री बिंदल ने बताया कि दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जो पहले घरों की रेकी करते हैं और फिर किसी घर को चिन्हित कर उसमें से सोने-चांदी के आभूषण व कीमती सामान चोरी कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं तथा सिगलीगर हैं। हम अलग-अलग शहरों में जाकर ताला आदि ठीक करने के बहाने घरों की रैकी करते हैं और मौका पाकर चिन्हित घर से सोने-चांदी के आभूषण व कीमती सामान चोरी कर लेते हैं। पुलिस ने आरोपियों को चालान काटकर जेल भेज दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *