पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, बाइकें बरामद
- सहारनपुर में मिर्जापुर पुलिस द्वारा दबोचे गए वाहन चोर।
मिर्जापुर [24CN]। थाना मिर्जापुर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइकें बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा कोतवाली प्रभारी एच. एन. सिंह के निर्देशन में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक प्रमोद नैन व बलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान शेरपुर पेलो रोड स्थित पानी की टंकी के पास से तीन शातिर वाहन चोरों शौकीन पुत्र ताहिर, शाहवान पुत्र इरफान व मुशांद उर्फ काला पुत्र ताहिर निवासीगण शेरपुर पेलो थाना मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से थाना मिर्जापुर क्षेत्र से चोरी की गई बाइक संख्या एचआर-71बी-9986 बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी अन्य दो बाइकें भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।