पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े तीन बदमाश, चोरी का कैंटर बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े तीन बदमाश, चोरी का कैंटर बरामद
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान दबोचे गए आरोपी।

बिहारीगढ़ [24CN] । थाना बिहारीगढ़ पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को दबोचकर उनके कब्जे से अशोक लीलैंड कैंटर में 200 डिब्बे जीवित मधुमक्खी, एक बाइक व अवैध असलाह बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने प्रभारी मनोज चौधरी, स्वाट टीम प्रभारी जयवीर सिंह व सर्विलांस प्रभारी अजब सिंह ने चैकिंग के दौरान चोरी के मुकदमे में वांछित तीन आरोपियों शोएब पुत्र गयूर निवासी मक्काबांस थाना गागलहेड़ी, शहजाद उर्फ काला पुत्र इकराम निवासी नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा थाना नागल, उस्मान पुत्र असगर निवासी पांडोली थाना नागल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दबोचे गए बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक अवैध तमंचा, 9 एमएम बोर मय दो खोखा व दो जिंदा कारतूस, एक अशोक लीलैंड कैंटर यूपी-11बीटी-2350 मय 200 डिब्बे जीवित मधुमक्खी व एक बाइक संख्या यूपी-11बीई-6146 बरामद कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा-307/34 आईपीसी, धारा-3/25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।