पुलिस ने नवजात बच्चे को सकुशल किया बरामद

पुलिस ने नवजात बच्चे को सकुशल किया बरामद
  • सहारनपुर में बरामद शिशु को उसकी मां के सुपुर्द करते एसपी सिटी।

सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस व स्वाट टीम ने जिला अस्पताल में चोरी हुए नवजात शिशु को मात्र 24 घंटे में बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने नवजात बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

गौरतलब है कि थाना जनकपुरी क्षेत्रांतर्गत जिला महिला चिकित्सालय में बेहट तहसील क्षेत्र के एक गांव की महिला सहरीन ने एक बच्चे को जन्म दिया था जो विगत दिवस संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी हो गया था। जिला महिला चिकित्सालय से बच्चा चोरी होने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया था। सूचना मिलते ही सीओ द्वितीय रामकरण सिंह व थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी।

एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में थाना जनकपुरी पुलिस व स्वाट टीम का गठन कर बच्चे को सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए थे। आज एसएसपी द्वारा गठित टीम ने अपहृत नवजात बच्चे को अम्बाला से बरामद कर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी डा. ताड़ा ने बताया कि बच्चे की मृत्यु की संभावना के चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवजात शिशु को अम्बाला से सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है।


विडियों समाचार