पुलिस ने लापता बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंपा

पुलिस ने लापता बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंपा
  • सहारनपुर में नानौता पुलिस द्वारा बरामद किया गया लापता बालक।

सहारनपुर [24CN]। थाना नानौता पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत घर से फरार हुए एक बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

थाना नानौता प्रभारी चंद्रसैन सैनी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना नानौता क्षेत्रांतर्गत गांव भारी दीनदारपुर निवासी श्रवण कुमार पुत्र चतर सिंह ने थाने में तहरीर दी थी कि 12 जुलाई को उसका 14 वर्षीय पुत्र अमरजीत बिना बताए कहीं चला गया है। काफी तलाश करने पर उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा-363 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि आज उनके नेतृत्व में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने गुमशुदा अमरजीत को यमुनानगर हरियाणा से सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में बरामद अमरजीत ने बताया कि वह अपनी बुआ के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए परिजनों को बिना बताए चला गया था। पुलिस ने अमरजीत के परिजनों को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया।