पुलिस ने 24 घंटे में युवती बरामद की, युवक फरार

पुलिस ने 24 घंटे में युवती बरामद की, युवक फरार

देवबंद: तलहेड़ी चैकी पुलिस क्षेत्र से एक युवक, युवती को बहला फुसला कर ले गया था। पुलिस मे 24 घंटे के भीतर ही युवती को बरामद कर लिया। जबकि आरोपी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।

तलहेड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि पडोस के घर में रिश्तेदारी में आया युवक बुधवार को उसकी 19 वर्षीय बेटी को बहला फुसला कर ले गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही युवती को बरामद कर लिया।

चौकी प्रभारी अजय कसाना ने बताया कि शीघ्र ही युवक को बरामद कर जेल भेजा जाएगा। इसी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर गांव निवासी युवक पर नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है जांच की जा रही है।

 

Jamia Tibbia