पुलिस ने दो युवको से डेढ किलो गाँजा बरामद किया

पुलिस ने दो युवको से डेढ किलो गाँजा बरामद किया
पुलिस हिरासत मे आरोपी

नकुड 27 मार्च [इंद्रेश त्यागी]। कोतवाली पुलिस ने अंबाला हाई वे के पास से दो युवको को गिरफतार कर उनके कब्जे से डेढ किलो गांजा बरामद किया है।

कोतवाल धर्मेंद्र गौतम ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के मददेनजर चल रही सतर्कता के दौरान अंबाला हाईवे के पास से दो संदिग्ध युवको को पकडा गया। तलाशी के दौराना उनके कब्जे से डेढ किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पकडे गये युवकों ने पुछताछ में उन्होंने अपने नाम विकास पुत्र कालाराम व अनुज पुत्र तेल्लुराम निवासी बिडवी बताया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी विकास के खिलाफ पहले भी चारी व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत तीन मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोंपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है।


विडियों समाचार