शातिर बदमाश को दबोचकर पुलिस ने किया अवैध असलाह बरामद

- सहारनपुर में बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर बदमाश व जानकारी देते एसपी देहात।
सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने एक शातिर बदमाश को दबोचकर उसके कब्जे से देशी पिस्टल, मैगजीन व कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामचरण व उपनिरीक्षक रविंद्र धामा के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत एक शातिर बदमाश आबिद पुत्र जव्वाद निवासी इकबालपुर कमालपुर थाना गंगनहर रूड़की को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल 32 बोर मय दो मैगजीन एवं 10 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए।
एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके गांव में रंजिश चल रही है तथा उस पर हत्या के दो एवं धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज है। मुझे आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है। इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अपील पर जमान पर हूं। मेरे भाई की भी हत्या हो चुकी है जिस कारण मैं अवैध हथियार अपने पास रखता हूं। आरोपी ने बताया कि जब मैं रूड़की जेल में था तब मेरी मुलाकात दानिश निवासी किदवईनगर जिला मुजफ्फरनगर से हुई थी। जेल से बाहर आने पर मैंने दानिश से यह पिस्टल खरीदा था।