पुलिस ने छापेमारी कर 14 वारंटियो को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया

नकुड 4 सितंबर इंद्रेश। कोतवाली पुलिस ने वारंटियो के खिलाफ अभियान चलाते हुए छापेमारी कर 14 वारंटियो को गिरफतार कर जेल भेज दिया है ।
कोतवाल संतोष त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफतार आरोपियों पर चोरी मारपीट, गाली गलौच करने, धमकी, आर्मस एक्ट, एनडीपीसी एक्ट, व एससी/एसटी एक्ट, सहित कई गंभीर आरोपो मे मुकदमे दर्ज थे। पंरतु जमानत के बाद वे न्यायालय मे उपस्थित नंही हो रहे थे। नतीजतन न्यायालय ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिये थे।
प्रभारी निरिक्षक ने बताया कि पकडे गये अभियुक्तो को न्यायालय मे पेश कर िदया गया है। पकडे गये वारंटियो मे शिवम, इकादिर, सोनू, अंजू, रणवीर, भूपसिंह, सचिन, अकबर , कुलदीप, नासिर , शफी, मेहेरबान, जयकुमार, आदि शामिल है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के वारंटियो मे हडकंप मच गया है। इस कार्रवाई से पुलिस ने फरार वारंटियो को स्पष्ट संदेश दिया है कि उन्हे न्यायिक कार्रवाई का सामना करना ही होगा। वे उससे बच नंही सकते।
