पुलिस ने अंबेहेटा मे छापेमारी कर आधादर्जन जुआरियो को पकडा

पुलिस ने अंबेहेटा मे छापेमारी कर आधादर्जन जुआरियो को पकडा

नकुड [इंद्रेश]। अंबेहेटा मे पुलिस ने छापेमारी करके आधा दर्जन जुआरियो को गिरफतार कर जेल भेज दिया।

कोतवाल उमेश रोरिया ने बताया कि अबेहेटा के मौहल्ला गुहा मे एक मकान में एक सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में सामुहिक रूप से जुआ खेल रहे फहमीद, लुकमान खालिद, अहसान, कुर्बान, आदि को हिरासत मे लिया गया । पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कुछ नेताओ ने आरोपियो को छुडाने का भरसक प्रयास किया । पंरतु पुलिस अधिकारियो ने उनकी सिफारिश मानने से इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपियो को जेल भेज दिया।