पुलिस ने अवेध शराब के खिलाफ छापेमारी कर दो को जेल भेजा

पुलिस ने अवेध शराब के खिलाफ छापेमारी कर दो को जेल भेजा
  • पुलिस हिरासत मे आरोपी

नकुड [इंद्रेश]। कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफतार किया । पुलिस ने तस्करी की शराब कच्ची शराब निकालने के उपकरण बरामद किये है।
थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ के अनुसार अंबेहेटा पुलिस चैकी के प्रभारी निरिक्षक क्षितिज कुमार ने दलबल के साथ खेडा अफगान के पास खेडा अफगान निवासी आबिद को गिरफतार किया। पुलिस को तलाशी मे आबिद के पास से एक दर्जन हरियाणा से तश्करी कर लायी गयी शराब मिली। पुलिस ने आबिद को जेल भेज दिया है।

पुलिस ने चाप्परचीडी मे छापेमारी करके नीरसिंह को कच्ची शराब की कसदगी करते हुए पकड लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से बीस लीटर कच्ची शराब , शराब की कसीदगी करने वाले उपकरण गैस सिलंडर, डरम पाईप बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।