सेवानिवृत्ति पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित

सेवानिवृत्ति पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित
  • सहारनपुर में पुलिसकर्मी को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित करते प्रतिसार निरीक्षक।

सहारनपुर [24CN] । पुलिस विभाग में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किय गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा के निर्देशन में पुलिस लाईन सभागार पेंशनर्स विदाई समारोह में प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों उपनिरीक्षक रमेश चंद शर्मा, राकेश कुमार शर्मा व रघुराज सिंह तथा आरक्षी राकेश कुमार को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व सफारी शूट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को उज्जवल भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना की।