पुलिस ने लोनिवि कर्मचारी को रंगरलियां मनाते दबोचा

- सहारनपुर में आरोपी को पकड़कर ले जाती सदर बाजार कोतवाली पुलिस।
सहारनपुर [24CN] । कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने साकेत कालोनी के एक मकान में रंगरलियां मना रहे लोनिव के एक कर्मचारी को रंगेहाथों दबोच लिया। जबकि युवती फरार होने में कामयाब रही। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत साकेत कालोनी के एक मकान में लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात एक व्यक्ति अपनी प्रेमिका के साथ रंगरलियां मना रहा था जिसकी भनक क्षेत्रवासियों को लग गई जिन्होंने तत्काल मामले की सूचना कोतवाली सदर बाजार पुलिस को दी। बताया जाता है कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने लोनिवि कर्मचारी को रंगेहाथों आपत्तिजनक स्थिति में दबोच लिया। जबकि इसी दौरान मौका पाकर युवती रफूचक्कर हो गई। पुलिस ने लोनिवि कर्मचारी को हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था।