सूरजपाल उर्फ बाबा भोले को समन भेज सकती है पुलिस, संगठन के लिए फंड जुटाने वाले दो लोग गिरफ्तार

हाथरसः हाथरस के एसपी निपुन अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि हाथरस घटना का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार किया गया है। इस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके अलावा राम प्रकाश और संजू यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों संगठन के लिए फंड जुटाने का काम करते थे। एसपी ने कहा कि इनकी पहली भूमिका आयोजक और दूसरी भूमिका फंड रेजर के तौर पर सामने आई है।
सूरजपाल उर्फ भोले बाबा को समन भेज सकती है पुलिस
यूपी पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जरूरत पड़ने पर बाबा सूरजपाल को भी समन भेजा जा सकता है। समन के ज़रिए बाबा को जांच में शामिल होने के लिए पुलिस बोल सकती है। सूरजपाल हादसे के बाद से फरार है। उसने आज सुबह एक वीडियो मैसेज जारी कर अपना बयान भी जारी किया है।