पुलिस ने चलाया नशाखोरी के खिलाफ अभियान, दो आरोपी पकड़े

पुलिस ने चलाया नशाखोरी के खिलाफ अभियान, दो आरोपी पकड़े
  • सहारनपुर में थाना गागलहेड़ी पुलिस ने द्वारा दबोचे गए नशा तस्कर।

गागलहेड़ी [24CN] । थाना गागलहेड़ी पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नाजायज चरस बरामद कर उनके खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना गागलहेड़ी पुलिस ने उपनिरीक्षक महेश त्यागी व उपनिरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान दो नशा तस्करों अमजद पुत्र इमरान व भूरा उर्फ शाकिर पुत्र नसीर निवासीगण कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी को पकडक़र उनके कब्जे से 200 ग्राम नाजायज चरस बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia