लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने को पुलिस ने कसी कमर

लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने को पुलिस ने कसी कमर
  • सहारनपुर में लॉकडाउन में चैकिंग करते पुलिसकर्मी।

सहारनपुर [24CN] । जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। एसएसपी के निर्देशानुसार आज पुलिस अलर्ट मूड में दिखाई पड़ी तथा बिना मॉस्क व बिना वजह सडक़ पर घूमने वाले लोगों के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए चालान काटकर मौके पर समन शुल्क वसूल किया गया। गौरतलब है कि जनपद में दिन प्रतिदिन कोरेाना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है जिसके चलते जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए पुलिस ने कमर कसते हुए आज विभिन्न बाजारों व मार्गों पर सघर चैकिंग अभियान चलाकर बिना मॉस्क व बेवजह सडक़ों पर घूमकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान काटकर मौके पर ही समन शुल्क वसूल किया गया।

इस दौरान एसएसपी डा. एस. चन्नपा, एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ प्रथम चंद्रप्रकाश शर्मा, सीओ द्वितीय दुर्गाप्रसाद तिवारी ने महानगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए। लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने बाजार में शटर उठाकर अपनी दुकानों में चोरी छिपे सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्यवाही की जिस कारण दुकानदारों में हडक़म्प मचा रहा।

उधर लॉकडाउन के दौरान सभी तरह के निजी वाहन बंद रहे। केवल सडक़ों रोडवेज की बसें ही दौड़ती नजर आई। उधर अनेक लोग विभिन्न चौराहों पर चैकिंग के चलते गली-मौहल्लों की सडक़ों से गुजरते नजर आए। इसके अलावा रामपुर मनिहारान, नानौता, तीतरो, गंगोह, नकुड़, अम्बेहटा पीर, सरसावा, चिलकाना सुलतानपुर, बेहट, बिहारीगढ़, छुटमलपुर, गागलहेड़ी, नागल, देवबंद, बड़ग़ांव आदि में भी पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर बिना मॉस्क व बिना वजह घूमने वालों लोगों के चालान काटकर उन्हें घरों में ही रहने की हिदायत दी गई तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया।