पुलिस ने आढत से लकडी चोरी करने वाले तीन युवकों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

  •  लकडी आढती ने आढत पर काम करने वाले तीन युवको पर लकडी चोरी का आरोप लगाते हुऐ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

देवबंद [24CN] : कोतवाली में दर्ज मुकदमे में शुभम राज सिघल पुत्र संजय सिंघल ने बताया कि उसकी राणा गैस एजेंसी के निकट तेजश्री टिम्बर के नाम से लडकी की आढत है। तथा उसकी आढत पर सांपला रोड निवासी अज्जु, सलमान व राजू काम करते है।आरोप है कि उक्त तीनो विगत 2 मार्च को रात्रि लगभग 11 पिकप गाडी संख्या युपी 11एटी-1742 में चोरी से लकडी भर रहे थे। आरोप है तथा उसे आता देख तीनो मौके से भाग खडे हुऐ। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही आरंभ कर दी है।

उधर, पुलिस ने उतराखण्ड के थाना झबरेडा निवासी नवाब पुत्र सलमानी को शांति भंग की धारा 151 के अन्र्तगत चालान कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार