पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, किया नशीला पदार्थ बरामद

- सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा पकड़ा गया नशा तस्कर व जानकारी देते एसपी सिटी।
सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 12 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोईन) बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल ने पुलिस लाई सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी, उपनिरीक्षक रामकुमार गौतम, उपनिरीक्षक देवेंद्र अधाना व उपनिरीक्षक रविंद्र के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान एक शातिर नशा तस्कर सागर पुत्र राकेश निवासी बाईखेड़ी थाना नकुड़ को मोल्हू की कोठी से रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते पर खाली पड़े खंडहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 13 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर हेरोईन, 820 रूपए, 1 मोबाइल और काले रंग का बैग बरामद कर लिया।
एसपी सिटी श्री बिंदल ने बताया कि दबोचे गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मैं कम पढ़ा-लिखा हूं और मजदूरी करने का कार्य करता हूं तथा नशा करने का आदी हूं। मैं पैसों की कमी पूरा करने के लिए नशे के कारोबार में पड़ गया था। मैंने 8 अप्रैल को किसी अज्ञात व्यक्ति से नशीला पदार्थ खरीदा था। इस नशीले पदार्थ को मैं विगत दिवस रेलवे स्टेशन के पास कहीं छिपाने जा रहा था तभी पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21/29 के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।