जुम्मे की नमाज को सकुशल समपन्न कराने हेतू सुरक्षा की दृष्टि से नगर देवबंद कि प्रमुख मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात

जुम्मे की नमाज को सकुशल समपन्न कराने हेतू सुरक्षा की दृष्टि से नगर देवबंद कि प्रमुख मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात

नगर में जुमा कि नमाज़ करीब करीब सभी मस्जिदो में सकुशल समपन्न हुई

कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा सुबह से ही मय फोर्स के साथ नगर कि सड़को पर पैदल गस्त करते आए नज़र

देवबंद: शरारती तत्वो से निपटने के लिए जुम्मे की नमाज को सकुशल समपन्न कराने हेतू सुरक्षा की दृष्टि से नगर देवबंद कि प्रमुख मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा ड्रोन से निगरानी कि गई पुलिस क्षेत्राधिकारी अभितेष सिंह और कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा सुबह से ही मय फोर्स के साथ नगर कि सड़को पर पैदल गस्त करते आए नज़र

आपको बता दें शुक्रवार को देवबंद में जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए देवबंद में अलर्ट जारी किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी मय फोर्स के साथ नगर कि सड़को पर उतरे और जमकर पसीना बहाते दिखे। नगर और देहात में जुमे कि नमाज़ सकुशल समपन्न कराने के लिए नगर देवबंद कि कई मस्जिदो के बाहर पुलिसबल तैनात रहा। पुलिस क्षेत्राधिकारी अभितेष ने कहा शरारती तत्वो को किसी सूरत भी बख्शे नहीं जायेगें। पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी कि महनत का नतीजा देखने को भी मिला नगर में जुमा कि नमाज़ करीब करीब सभी मस्जिदो में सकुशल समपन्न हुई।