पुलिस ने विफल किए भाकियू बेदी के मंसूबे

- सहारनपुर में रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी करते भाकियू बेदी के कार्यकर्ता।
सहारनपुर [24CN] । भारतीय किसान यूनियन बेदी के कार्यकर्ताओं के रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम करने के प्रयास को पुलिस ने विफल कर दिया जिसके चलते भाकियू बेदी के कार्य पदाधिकारियों को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपकर संतोष करना पड़ा। भाकियू बेदी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी के नेतृत्व में एकत्र होकर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम करने के लिए पहुंचे थे परंतु पुलिस ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया। हालांकि भाकियू पदाधिकारियों ने थोड़ा आक्रोश भी दिखाया परंतु पुलिस की सख्ती के चलते भाकियू बेदी के पदाधिकारी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। इस कारण भाकियू पदाधिकारियों ने रेलवे गेट पर ही नारेबाजी कर नगर मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर अपना कार्यक्रम सम्पन्न किया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि वापस लेने की मांग की। प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन जिलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिटलरशाही दिखा रहे हैं। भाजपा सरकार किसानों के साथ तानाशाही कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक यह कानून सरकार वापस नहीं लेगी तब किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान प्रिंस चौधरी, हाजी मो. रियाज, राहुल शर्मा, कमाल नासिर, तौहिद अली, शमीम अहमद अंसारी, कारी मुर्सलीन, नसीबुर्रहमान, मन्नान मलिक, अलीम मलिक, मो. हसीन, राव सलीम, राव नावेद, रजनी आदि मौजूद रहे।