पुलिस ने लदद्धेबांस मे शादी के दौरान हुई लाखो रूपये की चोरी का ख्ुालासा किया
नकुड 1 दिसबंर इंद्रेश । कोतवाली पुलिस ने लदद्धेबांस में शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति के घर मे घुसकर लाखों की चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफतार कर चेारी गये जेवरात को बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी को जेल भेज िदया है।
कोतवाली में आयोजित प्रेस कान्फ्रंेस मे सीओ अशोक कुमार सिसौदिया ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि 22 नवबंर को कोतवाली क्षेत्र के लदद्धेबांस में रमेश पुत्र दलेल सिंह की लडकी की शादी थी। शादी के दौरान रमेश का भाई व उसके परिजन भी शादी मे शिकरत कर रहे थे। तभी उसके घर में अज्ञात चोर ने घुसकर लाखो रूपये के जेवरात चुरा लिये थे। इसकी तहरीर रमेश ने ही कोतवाली मे दर्ज करायी थी।
प्रभारी निरिक्षक संतोष त्यागी ने बताया कि सोमवार केा एक सूचना के आधार पर पुलिस ने नयागावं रोड पर एक बाईक सवार को रोका था । उसकी जामा तलाशी मे पुलिस ने 1 तिल्ली पीली धातु, एक अंगुठी सफेद धातु, पाजेब के घुंघरू , 6 जोडी पाजेब, 11 चंादी के सिक्के व 5 जोडी चुकटी, 1 अहोई माला, पीली धातु का एक हार, पीली धातु की दो चैन साथ ही चोरी गया सारे जेवर बरामद कर लिये है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बाईक भी बरामद की है। आरोपी की पहचान सारौब पुत्र इनाम निवासी अंबेहेटा के रूप मे हुई है।
पुलिस अधिकारियो ने बताया कि सौराब शातिर चोर है। जिसपर पहले से चेारी व गेंगस्टर के चार मुकदमेदर्ज है। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवारकर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के इस खुलासे से पिडित नरेश व उसके परिवार ने पुलिस अधिकारियो का आभार जताया हैं ।
