दो दिन पूर्व हुई मोबाईल व नगदी चोरी का पुलिस ने किया खुलाशा
- पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 15 नये मोबाईल, 4 हजार की नगदी तथा एक अवैध देशी तंमचा बरामद किया
देवबंद [24CN] : पुलिस ने दो दिन पूर्व सांपला रोड पर हुई चोरी का खुलाशा करते हुऐ चोरी की घटना को अजंाम देने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकडे गये युवक से 15 नये मोबाईल, चार हजार की नगदी व एक देशी तमंचा बरामद किया।
पुलिस ने रेलवे रोड स्थित हांडी मसाला रेस्टोरेंट के निकट से मौहल्ला गुर्जरवाडा निवासी अनम पुत्र निजाम को संदेह के चलते हिरासत में ले लिया। बाद में पुछताछ करने पर अनम ने सांपला रोड स्थित खालिक पुत्र नासिर खान के घर में घुसकर चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने चोरी हुए 21नये मोबाईलो में से 15 मोबाईल व चोरी हुई 9 हजार की नगदी में से 4 हजार रूपये अनम से बरामद कर लिये। पुलिस ने अनम के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा भी बरामद किया तथा उसके खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।