पुलिस ने स्कूल में हुई चोरी का किया खुलासा, दो आरोपी भेजे जेल

- सहारनपुर में थाना नागल पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर चोर।
सहारनपुर। थाना नागल पुलिस ने मात्र 24 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने स्कूल का ताला तोड़कर मोटर व तार चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया।
थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना नागल के गांव कुतुबशेर लबडोला स्थित राजकीय हाईस्कूल के सह अध्यापक नरेंद्र कुमार ने अज्ञात चोरों द्वारा राजकीय हाईस्कूल कुतुबपुर लबडोला का ताला तोड़कर मोटर व सबमरसिबल का तार चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। आज प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार व उपनिरीक्षक अशोक मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे रोड तिराहे पर चैकिंग के दौरान दो शातिर चोरों प्रवीण पुत्र जनेश्वर, आशु पुत्र गोवर्धन निवासीगण रसूलपुर खेड़ी थाना नागल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से राजकीय हाईस्कूल से चोरी किया गया सबमरसिबल व 25 मीटर केबल बरामद कर लिया। दबोचे गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 30 अप्रैल की रात्रि में कुतुबपुर लबडोला स्थित राजकीय हाईस्कूल में चोरी की थी तथा चोरी किए गए सामान आज हम बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।