पुलिस ने किया हनीट्रैप के जरिए जमीन का बैनामा कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार
एक लाख अड़तालीस हजार रूपए की नगदी, मोबाइल व बैग बरामद
सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने हनीट्रैप के जरिये जमीन का बैनामा और नगदी ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे 1 लाख 48 हजार रुपये की नकदी, दो मोबाइल फोन और एक बैग बरामद कर लिया।
सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज यादव ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देेते हुए बताया कि वादी आरिफ खां निवासी ग्राम दतौली मुगल ने थाना फतेहपुर में तहरीर दी थी कि कुछ लोगों ने उसे हनीट्रैप में फंसा कर जमीन का बैनामा कराते हुए जान से मारने की धमकी दी है। थाना फतेहपुर ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। थाना फतेहपुर पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त मामले में शामिल एक महिला समेत चार आरोपियों शहजाद, अरशद, सावेद व स्वाति को बिजलीघर कमेशपुर के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। सहायक पुलिस अधीक्षक श्री यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान दबोचे गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मिलकर योजना बनाई थी और स्वाति ने आरिफ को प्रेमजाल में फंसाया था। फिर आरिफ के साथ फोटो-वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया गया। बदनामी के डर से आरिफ ने 10 लाख रुपये देने की बात स्वीकारी थपी, लेकिन रकम का इंतजाम न होने पर जमीन का सौदा तय हुआ। विगत 17 जनवरी को 1 बीघा जमीन का रजिस्टर्ड इकरारनामा तैयार करवा लिया गया। इस सौदे में मिले 7.5 लाख रुपये के चेक में से 2.5 लाख का भुगतान किया गया और बाकी चेक वापस ले लिया गया। गिरफ्तारी के समय आरोपित स्वाति को उसका हिस्सा देने पहुंचे थे, तभी पुलिस ने चारों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि महिला आरोपी स्वाति पूर्व में भी ऐसे मामलों में शामिल रही है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
