पुलिस ने किया पुजारी लूट कांड का खुलासा, तीन आरोपी भेजे जेल

- सहारनपुर में पुजारी लूटकांड का खुलासा करते एसपी सिटी व पकड़े गए लुटेरे।
सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर मंदिर के पुजारी के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से लूटी गई अंगूठी, घटना में प्रयुक्त बाइक व चाकू बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत 22 अगस्त को वादी त्रिलोकीनाथ पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी रामपुरी कालोनी थाना सदर बाजार ने दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आईटीसी रोड पर श्रीराम मंदिर खलासी लाईन चौकी क्षेत्र से वादी के हाथ की अंगूली से सोने की अंगूठी छीनकर ले जाने के आरोप में सदर बाजार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि कोतवाली प्रभारी रमेश चंद्र के निर्देशन में महिला उपनिरीक्षक श्वेता शर्मा व उपनिरीक्षक देवेंद्र अधाना के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईटीसी रोड ओजपुरा की पुलिया से तीन शातिर लुटेरों अनुराग पुत्र सुरेश निवासी भगत वाटिका कालोनी थाना सदर बाजार, हितेश पुत्र पवन निवासी रामपुरी कालोनी थाना सदर बाजार, मोनू पुत्र सुरेंद्र निवासी वेद विहार थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपी हितेश राणा के कब्जे से वादी से लूटी गई अंगूठी व चाकू तथा घटना में प्रयुक्त बाइक संख्या यूपी-बीवाई -1548 बरामद कर ली।
एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि एक माह पूर्व हम तीनों ने बरामद बाइक पर आईटीसी श्रीराम मंदिर पर घूमने गए थे तभी हमने देखा कि मंदिर के पुजारी ने अपने हाथ में सोने की अंगूठी पहन रखी थी तथा मुझे पैसे की जरूरत थी। इस पर मोनू व अनुराग भी तैयार हो गए तथा हम तीनों श्रीराम मंदिर से वापस गोपाल मंदिर के पास आए जहां पर मैंने अपने कपड़े बदले तथा बाइक की नम्बर प्लेट पर सड़क किनारे पड़ी गीली मिट्टी पोत दी ताकि बाइक की पहचान न हो सके। इस दौरान हमने श्रीराम मंदिर पहुंचकर वहां मौजूद पुजारी के गर्दन पर चाकू रखकर उससे सोने की अंगूठी छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।