रामपुर मानिहारान: गौकशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार

रामपुर मानिहारान: गौकशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार
पुलिस टीम व मुठभेड़ में पड़े गए आरोपी

रामपुर/सहारनपुर: थाना रामपुर मनिहारान पुलिस की गौकशो के साथ आमने सामने की मुठभेड़ के बाद दो गौकशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शुक्रवार को थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा को गौकशी होने की सूचना मिली थी। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ तुरंत गोकशों की तलाश मे निकल पड़े। पुलिस टीम ने इस्लामनगर चौकी के अंतर्गत नयागांव व देहरी गांव के बीच जंगल में गौकशो को घेरा लिया। अपने आप को घिरता देख गौकशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्यवाही में दो गौकशों के पैर में गोली लगी जबकि तीन अन्य गौकशों घने जंगलों का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। घायल गौकशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल दोनों गौकशो के कब्जे से अवैध हथियार व गौकशी के उपकरण एवं बाइक बरामद की गई है।

थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि फरार अन्य गौकशों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर गौकशी नहीं होने दी जाएगी।

विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष दिग्विजय त्यागी ने इस मुठभेड़ पर कहा कि रामपुर थानाध्यक्ष नेरेन्द्र शर्मा ने वास्तव में सराहनीय कार्य किया है। गौकशो पर कठोर कार्यवाही करके ही गौकशी जैसे घिनोंने अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है। गकशो का मनोबल तोड़ने के लिए इस तरह की कार्यवाही आवश्यक है।

एसपी देहात सागर जैन द्वारा मुठभेड़ के विषय में दी गई बाइट


विडियों समाचार