पुलिस ने किया समयसिंह हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
![पुलिस ने किया समयसिंह हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार](https://24city.news/wp-content/uploads/2023/05/10spur1.gif)
- सहारनपुर में समय सिंह हत्याकांड में दबोचा गया आरोपी व जानकारी देते एसपी देहात।
सहारनपुर। नकुड़ कोतवाली पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर समयसिंह हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए हत्यारोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बिसौली बरामद कर जेल भेज दिया।
एसपी देहात सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस नकुड़ कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव रनियाला दयालपुर निवासी वादी ललित कुमार ने कोतवाली नकुड़ में सूचना दी थी कि उसके गांव के रहने वाले रोशन सिंह ने उसके पिताजी समय सिंह के सिर में बिसौली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने ललित की तहरीर के आधार पर आरोपी रोशन सिंह के खिलाफ धारा-302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
एसपी देहात ने बताया कि आज नकुड़ कोतवाली प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ व उपनिरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव रनियाला दयालपुर से हत्यारोपी रोशन सिंह पुत्र मामचंद निवासी रनियाला दयालपुर थाना नकुड़ को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बिसौली बरामद कर ली। उन्होंने बताया कि आरोपी रोशन सिंह पहले भी दो मामलों में जेल जा चुका है।
पूछताछ के दौरान रोशन सिंह ने बताया कि उसके गांव के रहने वाले श्याम सिंह उर्फ समय सिंह पुत्र सुक्कड़ पर 18 हजार रूपए उधार थे। जब भी मैं समय सिंह से अपने रूपए मांगता था तो वह मुझसे बदतमीजी कर मुझसे लडऩे-मरने को तैयार हो जाता था। रोशन सिंह ने बताया कि विगत दिवस भी वह समय सिंह के घर गया था। उसके परिवार के लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान जब मैंने उससे उधार दिए गए पैसे मांगे तो उसने मेरे साथ बदतमीजी की तो मैंने गुस्से में आकर उसके सिर में बिसौली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी रोशन सिंह का चालान काटकर जेल भेज दिया।