पुलिस ने किया मोमीन हत्याकांड का खुलासा, पत्नी को भेजा जेल
- सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई पतिहंता महिला।
गंगोह [24CN]। कोतवाली पुलिस ने गांव बेगीनाजर में हुुए मोमीन हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। मोमीन की हत्या को उसकी पत्नी ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना गंगोह प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि विगत 5 मई को थाना गंगोह क्षेत्रांतर्गत गांव बेगीनाजर निवासी मुस्तकीम पुत्र जमील ने थाना गंगोह में लिखित सूचना दी थी कि गांव बेगीनाजर ने उसके भाई मोमीन पुत्र जमील की उसी के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है। मुस्तकीम की तहरीर पर थाना गंगोह में हत्या का मामला पंजीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज उनके नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रवीण शर्मा व महिला उप निरीक्षक वर्षा तोमर ने गांव डबकोला से मोमीन की हत्या को अंजाम देने वाली उसकी पत्नी श्रीमती नौसी पुत्र पंजाब अली निवासी गांव बेगीनाजर थाना गंगोह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने श्रीमती नौसी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
