पुलिस ने एक लुटेरे को दबोचकर किया लूट की घटना का खुलासा
- सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कियाग गया लुटेरा।
रामपुर मनिहारान। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़कर उसके कब्जे से दो हजार रूपए की नगदी व टार्च बरामद कर ली।
रामपुर मनिहारान कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि 31 जनवरी को थाना जानसठ क्षेत्रांतर्गत काटका निवासी आरिफ पुत्र शमीम ने कोतवाली रामपुर मनिहारान में तहरीर दी थी कि वह 30 जनवरी को यमुना नगर से पोपुलर के पेड़कर डालकर 75 हजार रूपए लेकर अम्बाला हाइवे से होकर गांव वापस जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह हाइवे पर मल्हीपुर शिव मंदिर के पास पहुंचे तो वहां दो लड़के किन्नर के रूप में खड़े थे जिन्हें देखकर उसने ट्रैक्टर रोक लिया तथा उनसे बात करने लगा। कुछ देर बाद उसके ट्रैक्टर से 75 हजार रूपए से भरा थैला गायब था जिसे दोनों किन्नर चोरी कर ले गए थे।
दोनों प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि आज उनके नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान किन्नर के भेष में खड़े गुरमीत उर्फ गुड्डू पुत्र गुरमेश निवासी मानकपुर थाना बेहट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 हजार रूपए की नगदी बरामद कर ली। उन्होंने बताया कि पूछताछ में दबोचे गए आरोपी गुरमीत उर्फ गुड्डू ने बताया कि वह व उसका साथी सोनू ने अब से पांच माह पूर्व अम्बाला देहरादून हाइवे पर शिव मंदिर मल्लीपुर के पास रात्रि में टार्च मारकर एक ट्रैक्टर ट्राली रूकवाई थी तथा ट्रैक्टर चालक को बाग में अंदर ले गए थे। मेरे साथी सोनू ने उसे बातों में लगा लिया था तथा मैंने ट्रैक्टर पर रखे एक थैले में रखे 75 हजार रूपए चुरा लिए थे तथा दोनों ने आपस में बांट लिए थे। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
